विराट कोहली ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. विराट कोहली ने बतौर कप्तान 12 वनडे शतक लगाकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. सौरव गांगुली ने बतौर भारतीय कप्तान 11 शतक लगाए थे.
विराट कोहली द्वारा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर प्राप्त की गयी कुछ उपलब्धियां:
• विराट कोहली वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं.
• विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की 57 पारियों में 14 शतक लगाए हैं.
• विराट कोहली रिकी पॉन्टिंग (22 शतक), एबी डी विलियर्स (13 शतक) के बाद सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले कप्तान हैं.
• केपटाउन में वनडे करियर का 34वां शतक लगाकर कोहली सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक के रिकॉर्ड से और करीब पहुंच गए हैं.
• विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नें 55 शतक पूरे कर लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली सचिन तेंदुलकर (100 शतक), रिकी पॉन्टिंग (71 शतक), कुमार संगाकार (63 शतक) और जैक कॉलिस (62 शतक) के बाद पांचवें नंबर पर हैं.
• विराट कोहली एक खिलाड़ी के तौर पर दक्षिण अफ्रीका में चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक सीरीज में एक से ज्यादा शतक लगाए हैं. ये रिकॉर्ड अब तक केविन पीटरसन के नाम है. उन्होंने वर्ष 2005 में अफ्रीका में ही तीन वनडे शतक बनाए थे. उनके अलावा जो रूट वर्ष 2016 में, डेविड वॉर्नर वर्ष 2016 में और अब विराट कोहली वर्ष 2018 में एक से ज्यादा शतक बना चुके हैं.
• विराट कोहली अफ्रीका की धरती पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस रेस में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा.
• विराट कोहली वनडे में 100 छक्के लगाने वाले 8वें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे स्थान पर
यह भी पढ़ें: विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 8,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
Who: विराट कोहली
What: भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने वाले कप्तान बने
When: फरवरी 2018