मनजोत कालरा के धमाकेदार नाबाद शतक की बदौलत टीम इंडिया फिर बनी अंडर 19 चैंपियन

PUBLISHED ON: February 3, 2018 | Duration: 0 min, 34 sec

loading..
गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन ने टीम इंडिया को आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बनने में अहम भूमिका निभाई. खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करना पंसद किया, मगर 47.2 ओवर में 216 रनों के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई. टीम इंडिया के ईशान पोरेल, शिवा सिंह, कमलेश नागरकोटी और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने बल्‍ले से भी शानदार खेल दिखाया और मनजोत कालरा ने 102 गेंदों में नाबाद 101 रन ठोक डाले. भारतीय टीम ने 11.0 ओवर शेष रहते और आठ विकेट हाथ में रख स्कोर बोर्ड पर 220 रन दो विकेट के नुकसान पर खड़े कर दिये और खिताब अपने नाम कर लिया.
ALSO WATCH
After Brief New Year Celebrations, BSF Jawans Return To Border Patrolling

................................ Advertisement ................................

................................ Advertisement ................................

................................ Advertisement ................................