- विद्युत् – विद्युत् उर्जा के स्त्रोत, विद्युत् धारा, विभव व विभावान्तर, विद्युत् परिपथ आरेख, ओम का नियम, प्रतिरोध, प्रतिरोधों का संयोजन (क्षेणीक्रम, समान्तर क्रम) के सूत्र का निगमन.
- विद्युत् धारा का उष्मीय प्रभाव – विद्युत् धारा का उष्मीय प्रभाव, विद्युत् धारा, प्रतिरोध और समयमें सम्बन्ध, चालक में उत्पन्न ऊष्मा की माप, विधुत सामर्थ्य, विद्युत् उर्जा के विभिन्न मात्रक, उष्मीय प्रभाव पर आधारित उपकरण, घरेलू वायरिंग, फ्यूज, विद्युत् के खतरे व सुरक्षा युक्ति.
- विद्युत् धारा का चुम्बकीय प्रभाव - विद्युत् धारा का चुम्बकीय प्रभाव, चुम्बकीय क्षेत्र, तीव्रता, चुम्बकीय बल रेखाएँ, कुण्डली तथा परिनालिका, धारावाही सीधे तार से उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र, दाएँ हाथ के अँगूठे का नियम, दक्षिणावर्त पेंच का नियम, वृतीय कुण्डली में प्रवाहित विद्युत् धारा का चुम्बकीय क्षेत्र, धारावाही पारिनालिका द्वारा चुम्बकीय क्षेत्र, चुम्कीय क्षेत्र में स्थित धारावाही चालक पर बल, गतिमान आवेश पर बल, फ्लेमिंग का बाएँ हाथ का नियम.
- अम्ल, क्षार व लवण : अम्ल, क्षार की अवधारणा ( के आधार पर), सूचक (litmus paper, phenolpthaline, methyl orange), pH – स्केल, अम्ल व क्षार के रासायनिक गुण, उदासीनीकरण अभिक्रिया, लवण व लवणों के प्रकार – सामान्य, अम्लीय, क्षारीय, दिव्यक, संकर लवण, कुछ लवणों के निर्माण की विधि तथा सामान्य गुणधर्म एवं उपयोग: 1. धावन सोडा, 2. बेकिंग सोडा, 3. फिटकरी, 4. विरंजक चूर्ण, 5. नौसादर.
- धातु तथा अधातु – सामान्य परिचय, धातु व अधातु के सामान्य रासायनिक गुण, धातुओं की सक्रियता (विद्युत् रासायनिक श्रेणी के आधार पर) धातुकर्म – अयस्क, खनिज, कापर के अयस्क तथा कॉपर पाइराइट से शुद्ध कॉपर का निष्कर्षण, मिश्रधातु.
- अधातु - व गैस का निर्माण व इनके रासायनिक गुणधर्म तथा उपयोग.
- तत्वों का वर्गीकरण – तत्वों के वर्गीकरण की अवधारणा – डोबेराइनर का त्रिक सिद्धान्त, न्यूलैंन्ड्स का अष्टक सिद्धान्त, मेंडेलीफ की आवर्त सारणी के सामान्य लक्ष्ण, समूह तथा आवर्त, आवर्ती गुण, (परमाणु आकार, संयोजकता तत्वों के आक्साइड की प्रवृति), मेंडेलीफ की आवर्त सारणी की उपयोगिता तथा कमियाँ, आधुनिक आवर्त नियम, आधुनिक आवर्त सारणी.
- कार्बन की संयोजकता – कार्बन का श्रृंखलीय गुण, कार्बन की यौगिक बनाने की क्षमता, कार्बनिक यौगिक, क्रियात्मक समूह सजातीय क्षेणी, IUPAC नामकरण.
- कार्बनिक यौगिक – हाइड्रोकार्बन (ऐलिफैटिक तथा ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन), ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बन के प्रकार (संतृप्त व असंतृप्त) के सामान्य गुणधर्म व उपयोग, पेट्रोलियम के प्रभाज, उनके सामान्य गुण व उपयोग, साबुन, साबुनीकरण, (केवल अभिक्रिया) साबुन की सफाई प्रक्रिया (micelles) की अवधारणा के आधार पर).
|